कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में बीते दिनों हुई कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में सफलता पाई है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दिया। बता दें कि मृतक ठाकुर प्रसाद सोनी जिले के महलपारा रोड़ का रहने वाला है। वह कल सुबह से घर से निकला था । जिसका कोई अता पता नही चल रहा है इसकी सूचना थाने में उनके भाई ने दर्ज कराई है। प्रकारण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान त्रिलोक कुमार बंसल के कुशल नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दो फरार आरोपी गिरफ्तार
जब इस घटना की तह तक गए तो मामला साफ हुआ कि घटना के दिन मृतक ठाकुर प्रसाद सोनी फोटो बाई के घर शराब पीने आया था । वहीं आरोपी विक्की पनिका को जब पुलिस ने अभिरक्षा में लिया तो उसने अपना गुनाह कबूल किया ।
आरोपी पनिका ने बताया कि फोटो बाई को मृतक ठाकुर प्रसाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आक्रोश में आ गया। फोटो बाई ने कहा कि ये जबरन घर मे घुसकर गलत काम करने की कोशिश कर रहा है, जिस पर आरोपी विक्की पनिका ने गुस्से में आकर ठाकुर पर टंगिया से तबतोड़ वार करना शुरू कर दिया जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दो फरार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद आरोपी ने अपराध और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पास ही के गड्ढे में डाल दिया । पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव बरामद कर लिया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।