कोण्डागांव। जिले में शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है। आए दिन कुछ ना कुछ नया मामला सुनने को मिल रहा है। जो अधिकारी कर्मचारी व आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। महापुरुषों के छायाचित्र में अवैध वसूली, सुखा राशन में अनियमितता, पद्दोन्नत शिक्षकों की पोस्टिंग मामला के बाद अब ट्रांसफर शिक्षकों के भारमुक्त के लिए भी लेन-देन की बात सामने आ रही है।
हाल ही में राज्य शासन द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षक एलबी एवं व्याख्याता एलबी का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है, जिसमें जिले के शिक्षक एलबी एवं व्याख्याता एलबी भारमुक्त होने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिक्षकों को भारमुक्त कराने के लिए दलाल सक्रिय हैं। शिक्षक जल्दी से जल्दी भारमुक्त होने के लिए शिक्षा विभाग के ही दलालनुमा शिक्षकों – कर्मचारियों को पकड़ रहे हैं। शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में भारमुक्त होने के लिए पहुंचे शिक्षकों को दलालनुमा लोग सोमवार तक भारमुक्त कराने का आश्वासन दे रहे थे। भीड़ शनिवार अवकाश के दिन भी नजर आ रही थी। खबर है कि इसके लिए 25 से 30 हजार में सौदेबाजी हो रही है। वहीं जिला शिक्षा कार्यालय में जिन कर्मचारियों को स्थापना का कार्य दिया गया है, उन्हें छोड़कर अन्य कर्मचारी स्थापना कार्य देख रहे हैं। जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है।
इसके पूर्व भी जिले में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक में पद्दोन्नति की लिस्ट जारी की गई थी। पदोन्नत शिक्षकों से दलाल नुमा कर्मचारियों द्वारा मनचाही पोस्टिंग के लिए जमकर उगाही किया गया था। खबर है कि मनचाही पोस्टिंग के लिए 70 हजार से 1 लाख तक की लेन -देन हुआ था।