जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रिपा या ग्रामीण औद्योगिक पार्क को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। भारतींय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नितिन राय ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को ज्ञापन सौप कर,योजना के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्य और सामग्री क्रय के लिए निविदा आमंत्रित करने की मांग की है। इस ज्ञापन में नितिन राय ने कहा है कि रिपा के तहत सरकार जिले के सभी जनपदों के दो पंचायतों में ग्रामीण औद्योगिक पार्कस्थापित करना चाहती है। इसके सरकार ने 18 पंचायतों के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत की है। इस राशि मे से 1 करोड़ से अधोसंरचना का निर्माण और शेष 1 करोड़ की राशि का प्रयोग समूहों को प्रशिक्षण के लिए खर्च किया जाना है। भाजपा का कहना है कि इस योजना में 50 लाख तक एकल निर्माण की स्वीकृति बिना निविदा प्रक्रिया के चहेतों को बांट रहे हैं। इससे संगठित भ्र्ष्टाचार होने की संभावना बनी हुई है। जनता की गाढ़ी कमाई की राशि के सदुपयोग के लिए आवश्यक है कि निर्माण कार्यो के लिए निविदा और सामग्री क्रय करने के लिए कोटेशन आमंत्रित करने की प्रक्रिया अपनाई जाए। ताकि पूरी योजना में वित्तीय अनुशासन के साथ पारदर्शिता बनी रही। मांग पूरी न होने पर भाजपा ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
munadi news jashpur