मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के अमृत धारा महोत्सव को लेकर के विधायक गुलाब कमरो व जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव स्थल का जायजा लेने पहुँचे व जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
आप को बता दे कि हर वर्ष को तरह इस वर्ष भी अमृत धारा महोत्सव को लेकर स्थल को चयन को लेकर जिला के कलेक्टर पी एस ध्रुव व अधिकारी मौजूद रहे वही स्थल को लेकर के काफी देर तक अमृत धारा में बैठक की गई ।
तेंदए के आतंक से सहमे ग्रामीण, इंसानो और मवेशियों को बना चुका हैं शिकार, वन विभाग पकड़ने में नाकाम
अमृत धारा महोत्सव महाशिवरात्रि के दो दिन मनाया जाता है । पिछले साल कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था ।
भरतपुर में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो ग्राम यात्रा, विधायक गुलाब कमरो समते कई नेता हुए शामिल
वहीं अब इस बार बड़े स्तर पर अमृत धारा महोत्सव को लेकर के जिला प्रशासन व क्षेत्र के विधायक के द्वारा बाहर से बड़े कलाकारों को बुलाने को लेकर चर्चा की जा रही है।
वहीं भगवान शिव का मंदिर काफी पुराना है और यहाँ जो झरना है उसको लेकर लोग दूर दूर से देखने अक्सर पहुंचते रहते हैं।
झुमका जल महोत्सव : बॉलीवुड के गाने से समारोह का समापन…