पेंड्रा। अरपा में बारह महीने पानी रहे , रेत के अवैध खनन पर रोक लगे इस दिशा में अब प्रभावी काम जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है और बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा – मरवाही जिले के कलेक्टर्स की अध्यक्षता में अरपा रिवाइवल समिति का गठन किया गया है । वहीं अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण में अरपा उदगम पेंड्रा क्षेत्र से भी एक सदस्य को नियुक्त किये जाने की मांग की जा रही है।
कार्ययोजना बनाकर काम किया शुरु
अरपा के संरक्षण व संवर्धन को लेकर दोनों जिलों के अफसरों द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जाएगा । अरपा के संरक्षण को लेकर अभियान चलाया गया है । इसके बाद प्रशासन ने इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर काम प्रारंभ कर दिया है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में अरपा रिवाइवल प्लान के लिए गठित विशेषज्ञ समूह की उपस्थिति में अरपा नदी को पुनर्जीवित और प्रवाहपूर्ण बनाये रखने के लिए परिचर्चा आयोजित की गई ।
मसूरी के ट्रेनिंग सेंटर में गूंजा ‘अरपा पैरी की धार’ IAS श्रद्धा ने जीता सबका दिल
नरवा प्रोजेक्ट से कार्ययोजना बनाई गई
परिचर्चा में दोनों कलेक्टर ने नरवा प्रोजेक्ट के तहत मृदा क्षरण को रोकने के लिए और नदी में जल प्रवाह को निरंतर बनाये रखने निर्माण और पौधारोपण के लिए कार्ययोजना को लेकर चर्चा की और मनरेगा के तहत जल संरक्षण और भू – जल स्तर के संवर्धन के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
वहीं खनिज विभाग के अफसरों ने अरपा नदी के रेत घाटों में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए बनाई गई ।
मुख्यमंत्री पौधारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत अरपा नदी के किनारे व तट पर पौधारोपण किया जाएगा ।
वहीं कमेटी ने उद्गम स्थल के आसपास सफाई के अलावा अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया है ।
अतिक्रमण हटाने के बाद अरपा के उद्गम स्थल के चारों ओर लोहे के जालीदार तार का घेरा लगाया जाएगा।
वहीं अरपा उदगम पेंड्रा क्षेत्र के लोग अब अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण में पेंड्रा से भी एक सदस्य नियुक्त किये जाने की मांग कर रहे है ताकि अरपा के उदगम से लेकर संगम तक समुचित विकास की योजना तैयार किया जा सके।