रायपुर। विधान सभा सत्र के दूसरे दिन अलग- अलग मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार हुई। सदन की दूसरे दिन कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने अवैध शराब मुद्दे को लेकर सवाल उठाया। अपने सवालों के घेरे में आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेरा।
विधायक छन्नी ने पूछा- रायपुर से एक सिपाही जाकर राजनांदगांव में क्यों करता है कार्यवाही ?
अवैध शराब के नाम पर एक मोटरसाइकिल में 3 सवार और 10 पेटी शराब लाने के नाम पर कार्यवाही हुई थी। छन्नी साहू ने जानबुझकर फंसाने का आरोप लगाया। वहीं मोटरसाइकिल में शराब परिवहन के नाम पर नाबालिकों पर कार्यवाही हुई।
मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया कहा– मोटरसाइकिल में 3 पेटी से ज्यादा शराब नहीं ले जा सकता।
रायपुर से जाकर बाहर कोई अधिकारी कार्रवाई की है तो उसकी जांच की जाएगी।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विधायक से दुश्मनी निकालने के लिए रायपुर से जाकर कार्यवाही की जा रही है । दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आठवी पढ़ने वाले बच्चे पर शराब परिवहन का मामला बनाकर फंसाया जा रहा है।
मंत्री कवासी लखमा ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
Monsoon Session: विधानसभा सत्र का आखिरी दिन धमाकेदार रहा , अविश्वास प्रस्ताव पर हुई तीखी नोंकझोंक
जांच के बाद कार्रवाई के बाद पर सदन में हंगामा विपक्ष के सदस्यों ने किया ।
बृहस्पति सिंह ने कहा- आखिर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन तो मंत्री ने दे दिया…।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा- तुम्हारे बेटे को जब पकड़कर ले जाएंगे तब पता चलेगा ।
वहीं इन सवाल जवाब के गहमागहमी के बाद सदन में विपक्ष का हंगामा मच गया और प्रश्नकाल खत्म हुआ।
Assembly Update : विधानसभा सत्र में उठा पत्रकार सुरक्षा कानून का मामला