Anganwadi collapses कोरबा जिले के रिसदी इलाके में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टला है, यहां जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में राहत की बात ये रही कि घटना से थोड़ी ही देर पहले ही बच्चों की छुट्टी हुई थी। इससे प्रशासन की बड़ी लपरवाही सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 32 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 का भवन बेहद जर्जर था, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इसके बावजूद बच्चों की जान की परवाह न करते हुए इसमें कक्षाएं संचालित की जा रही थीं।
शुक्रवार को भी रोजाना की तरह बच्चे आए और छुट्टी के बाद चले गए। थोड़ी ही देर के बाद अचानक पूरा भवन गिर गया। कार्यकर्ता फ्लोविया एक्का ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। न तो भवन की मरम्मत कराई गई और न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। आंगनबाड़ी में 25 बच्चे हैं, जिसमें से 19 बच्चे शुक्रवार को यहां आए थे।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?