जगदलपुर। थर्ड जेंडर को सर्वोच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल 2014 को तीसरी लिंग की मान्यता मिलने के बाद से 5 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी के उपरांत, भारतीय संविधान में पहचान मिलने के बाद पहली बार 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में बस्तर फाइटर्स के जवान के तहत परेड में शामिल होंगे।
74वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में आज फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल होने वाले कुछ थर्ड जेंडर से हमने बात की उन्होंने इस पल को अद्भुत और अविस्मरणीय कहा, हमें पहले अलग नजरों से देखा जाता था, आज हमने वजूद पाया है, हम देश के प्रति श्रद्धा सेवा और समर्पण के साथ सेवा करना चाहते हैं। प्रदेश के मुखिया और पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा की बस्तर फाइटर्स के तहत पुलिस जवान में भर्ती कर हमें गौरव का एहसास कराया।