रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज सरगुजा दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 11 बजे रायपुर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे। वहां वे स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत स्वीकृत कर्मा एथनिक रिसोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मैनपाट में उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ नए वर्ष का स्वागत कर पर्यटक सकेंगे।
ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत कमलेश्वरपुर (मैनपाट) में ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में करमा एथनिक रिसार्ट विकसित किया गया है, यह रिसार्ट सरगुजा क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश की थीम पर 21 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से तैयार किया गया है। इस परियोजना के लिये कमलेश्वरपुर में राज्य सरकार ने 46 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई थी।
उल्लेखनीय है कि, इस कार्यक्रम में गृहमंत्री मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी मुख्यतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, और अन्य मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे। वहीं गृहमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और भी चीजों की घोषणा कर सकते हैं।