आज सीएम साजा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे भेंट-मुलाकात

CG News Today



रायपुर। Bhent Mulakat सीएम भूपेश बघेल आज साजा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे । साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी तथा ठेलका में आमजनता से भेंट-मुलाकात कर उनके समस्याओं एवं आवेदनों का निदान करने के साथ ही उनसे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेंगे।

Bhent Mulakat  सीएम नगर पंचायत साजा जाएंगे और वहां शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके बाद देर रात मुख्यमंत्री निवास रायपुर वापस लौट आएंगे।

भेंट-मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। 8777.01 लाख रुपए के 72 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम 5157.07 लाख रुपये का लोकार्पण और 3619.94 लाख रुपये का भूमिपूजन  करेंगे।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?