‘आप’ राष्ट्रीय पार्टी बनी ,अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने जनता का जताया आभार

CG News Today



रायपुर। आम आदमी पार्टी को निर्वाचन आयोग से आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मिलने के बाद अब पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार से कार्यालय के लिए स्थान पाने की हकदार होगी । पार्टी का दीन दयाल उपाध्याय मार्ग में पहले से एक कार्यालय मौजूद है, यह स्थान दिल्ली सरकार द्वारा आवंटित किया गया है।

Chhattisgarh News : सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने विधायक के निवास का किया घेराव

जिला स्तर और बूथ स्तर पर संगठन बनेगा

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर प्रेसवार्ता करते हुए ,कार्यकर्ताओ की मेहनत और जनता के प्यार के बदौलत यह मुकाम मिला है। देश को एक नया विकल्प आम आदमी पार्टी मिला है। जिला स्तर और बूथ स्तर पर संगठन बनेगा ।  शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार में आम आदमी पार्टी ने काम किया है ,यहाँ भी मुद्दा होगा ।

आम आदमी पार्टी : राज्यसभा सांसद संदीप पाठक आज रायपुर में करेंगे प्रेसवार्ता

बता दें कि चुनाव आयोग ने अभी तक बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता दी है ।

आम आदमी पार्टी हसदेव जंगल को बचाने के लिए करेंगी जंगी प्रदर्शन