रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में लग रहे किराया को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं, विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नहीं जायेंगे हरी झण्डी दिखाने। वंदे भारत ट्रेन आम के लिए नहीं बल्कि खास के लिए चलाई जा रही है।
आपत्ति दर्ज करते हुए कांग्रेस विधायक और रेलवे में सदस्य विकास उपाध्याय ने कहा, हमें वंदे भारत ट्रेन शुरूआत करने से कोई आपत्ति नहीं है, परन्तु जिस तरह से इसे आम जनता के लिए नहीं बल्कि खास के लिए चलाई जा रही है उसको लेकर आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इसके किराया का निर्धारण जिस तरह से किया है, उसे लेकर घोर आपत्ति है और इसी के चलते हमने तय किया है कि उक्त ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने हम अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे।
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, जानें पूरा मामला
नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी ट्रेन
बता दें कि वन्दे भारत की शुरुआत आज नागपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों की तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। सबसे तेज़ गति से चलने वाली इस ट्रेन में बहुत सारी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है जिनमें सबसे खास AVRS (automatic voice record system) है।
इसके माध्य्म से आपात स्थितियो में यात्री इसका उपयोग कर डायरेक्ट लोको पायलट से बात कर जानकारी दे सकते है साथ ही ट्रेन की सफाई समेत अन्य सुविधाएं इसके जरिये यात्री प्राप्त कर सकते है। वहीं ट्रेन में मेडिकल से संबंधित व्यवस्थाओ को भी ध्यान में रख कर एक मेडिकल किट बॉक्स भी दी गयी है, जिसमे मरीजो की जनरल दवाई रखी गयी है। वन्दे भारत ट्रैन से ज्यादा जानकारी दे रहे है।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में इस दिन से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि नागपुर से बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ईसी श्रेणी के लिए किराया-
इस ट्रेन में बिलासपुर से नागपुर का किराया- 2045 रुपए है
बिलासपुर से रायपुर का किराया- 905 रुपये
बिलासपुर से दुर्ग का किराया- 1155 रुपये
बिलासपुर से राजनांदगांव का किराया- 1265 रुपये
बिलासपुर से गोंदिया का किराया- 1626 रुपये
रायपुर से दुर्ग का किराया- 705 रुपये
रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 825 रुपये
रायपुर से गोंदिया का किराया- 1245 रुपये
रायपुर से नागपुर का किराया- 1695 रुपए
दुर्ग से राजनांदगांव का किराया- 690 रुपये
दुर्ग से गोदिया का किराया- 1125 रुपये
दुर्ग से नागपुर का किराया- 1575 रुपये
राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 1015 रुपए
राजनांदगांव नागपुर का किराया – 1460 रुपये
गोंदिया से नागपुर का किराया- 950 रुपये
सीसी क्लास का किराया
बिलासपुर से नागपुर का किराया- 1075 रुपये
बिलासपुर से रायपुर का किराया- 470 रुपये
बिलासपुर से दुर्ग का किराया- 635 रुपये
बिलासपुर से राजनांदगांव का किराया- 690 रुपये
बिलासपुर से गोंदिया का किराया- 865 रुपये
रायपुर से दुर्ग का किराया- 380 रुपये
रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 440 रुपये
रायपुर से गोंदिया का किराया- 680 रुपये
रायपुर से नागपुर का किराया- 900 रुपये
दुर्ग से राजनांदगांव का किराया- 365 रुपये
दुर्ग से गोदिया का किराया- 620 रुपये
दुर्ग से नागपुर का किराया- 845 रुपये
राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 565 रुपये
राजनांदगांव नागपुर का किराया – 785 रुपये
गोंदिया से नागपुर का किराया- 495 रुपये
वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना, 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी