राजिम। Satnami Samaj protests for reservation राजधानी रायपुर से लगे राजिम में आरक्षण को लेकर सतनामी समाज आज धरना प्रदर्शन करने जा रही है। इस एक दिवसीय प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। आरक्षण को लेकर समाज के लोग राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन राजिम के सुंदर लाला शर्मा चौक में होगा।
Satnami Samaj protests for reservation उल्लेखनीय है कि , आरक्षण में कटौती से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने 8 दिसंबर को कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था। अजा वर्ग को आरक्षण 16 प्रतिशत रखने की मांग भी की थी। आरक्षण मुद्दे पर नाराज सतनामी समाज के लोगों ने कहा था कि, कांग्रेस का अस्तित्व अजा वर्ग व सतनामी समाज से रहा है। सतनामी समाज ने गांधीवादी विचारों पर चलकर कांग्रेस का साथ दिया व सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?