आरक्षण मुद्दे पर सदन में हंगामा, कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित

CG News Today



रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं होने के मसले पर शून्यकाल में सदन पर जोरदार हंगामा हुआ। सत्तापक्ष ने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया तो विपक्ष ने क्वांटिफाइब डाटा आयोग की रिपोर्ट सदन में नहीं रखे जाने पर सवाल किया। इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।

वहीं विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाना चाह रहा, इस बीच सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरक्षण संशोधन विधेयकों के मसले पर भाजपा के स्टैंड की आलोचना की। कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- आरक्षण संशोधन विधेयक लागू नहीं होने की वजह से युवाओं की भर्तियां अटक गई है।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- हमें व्यवस्था का प्रश्न भी नहीं उठाने दिया जा रहा है। क्वांटिफाइबल देता आयोग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाए। भारी शोर-शराबे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित।

10 मिनट  के लिे स्थगित होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुी फिर से आरक्षण के मसले पर जोरदार हंगामा हुआ।

इस बीच आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा-

राज्यपाल के सम्मान के प्रति कोई प्रतिकूल और अमर्यादित बात यहां नहीं होनी चाहिए।

शिव डहरिया ने कहा कोई अमर्यादित बात नहीं की गई।

वहीं मरकाम का बयान SC , ST , OBC और EWS का हक भाजपा मार रही है।

आरक्षण पर सत्ता पक्ष का सदन में हंगामा।

मरकाम ने सदन में सँभाला मोर्चा।

अमरजीत का बयान ये स्पष्ट है भाजपा और RSS आरक्षण विरोधी है। अध्यक्ष ने कहा दोनों से आग्रह सदन की कार्यवाही चलने दीजिए।

वहीं हंगामा को देखते हुए पहले दिन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।