रायपुर। Reservation Bill छत्तीसगढ़ में 76% आरक्षण संशोधन विधेयक पर तकरार जारी है, वहीं आरक्षण के मुद्दे पर जारी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है, मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि,
अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है
लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है
सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है
फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-
कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो…
Reservation Bill वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा का पलटवार, भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि हर बात पर भाजपा को घसीटना ठीक नहीं, आरक्षण संसोधन बिल पर हस्ताक्षर करना नहीं करना ये राज्यपाल का अधिकार है, विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री को इतनी हड़बड़ी क्यों?
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?