इंदौर NCB टीम की रायपुर में दंबीश, नशे के सौदागर गिरफ्तार

CG News Today



रायपुर। रायपुर में इंदौर से NCB (Narcotics Control Bureau) की टीम ने नशीला मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। NCB की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को गिरफ्तार. किया है। इसके साथ ही 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया गया है।

Narcotics Control Bureau टीम को सूचना मिली की कुछ नशे के सौदागर रायपुर में घुम रहे है जिसके बाद टीम ने दोनों को इंदौर से ही ट्रैक करना शुरू कर दिया था। आरोपियों को इस बात की भनक लग गई थी जिसके बाद दोनों बार-बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। उल्ल्खनीय है कोरियर के जरिये नशे का सामा गोवा भेज रहे थे। NCB टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।