अंबिकापुर। Elephant Terror अंबिकापुर सीतापुर वन परीक्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में देर रात 40 हाथियों का दल पहुंचा। हाथियों के दल ने फसल सहित कई घरों को नुकसान पहुंचाया। इलाके में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों रात भर जागने को मजबूर हैं।
Elephant Terror इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम धर्मपुर पहुंची। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रही है। बता दे कि, ये 40 हाथियों का दल बेलजोरा जंगल में मौजूद है।
Elephant Terror बता दे कि, छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का बड़ा दल घूम रहा है। कुछ दिन पहले 43 हाथियों के दल ने मरवाही वनमण्डल की सीमा में दस्तक दी थी। भाटियार गांव के आसपास डेरा जमाये हुए थे। वहीं हाथियों के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी। इस हाथियों के दल ने 4 ग्रामीणों के फसलों के साथ एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया।