जशपुर । जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में इन दिनों 40 से भी ज्यादा जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है, देर रात हाथियों के दल ने तमता इलाके में खरकट्टा और बालाझर गांव के किसानों की फसलों को निशाना बनाया वहीं तकरीबन 15 किसानों के घरों को भी तोड़ दिया है, वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है।
सीएम भूपेश बघेल जशपुर जिले में दौरे का दूसरा दिन, डी लिस्टिंग की मांग को लेकर कही ये बात
41 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है
दरअसल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के तमता इलाके में 41 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है, देर रात हाथियों के दल ने बालाझर और खरकट्टा में भारी तबाही मचायी, हाथियों ने खेत पर रखे किसानों की धान कि फसल और खलिहान में रखे धान को चट कर दिया साथ ही 15 ग्रामीणों के घरों को भी निशाना बनाया है। गनीमत यह रही कि हाथियों के चपेट में कोई ग्रामीण नहीं आया अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों की सूचना वन अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए लगातार समझाइश भी दे रही है। साथ ही रिहायसी इलाकों से हाथियों के दल को दूर कर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।