एक लाख के इनामी नक़्सली ने किया समर्पण…

CG News Today



सुकमा। Naxalite surrendered नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है सुकमा पुलिस के सामने एक लाख के इनामी नक़्सली ने समर्पण किया है इस नक्सली पर सुकमा जिले सिहित बीजापुर दन्तेवाड़ा में कई नक्सली हमले में शामिल रहा है।

वहीं जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरूआत) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय डीएएमएस अध्यक्ष, एक लाख का इनामी वंजाम सीता निवासी थाना किस्टाराम ने मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में SDOP अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स और CRPF अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में मरईगुड़ा  SDOP, डीआरजी और CRPF 208 व टीम का विशेष प्रयास रहा। आत्मसमर्पित नक्सली 10 वर्ष  से नक्सल संगठन में जुड़कर थाना किस्टाराम, मरईगुड़ा क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा। आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जाएंगा।