एनएसयूआई ने रेलवे अफसरों पर एफआईआर की मांग को लेकर तारबाहर थाने में दिया आवेदन

CG News Today



बिलासपुर।  वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजकीय गीत का रेलवे अफसरों के सम्मान नहीं दिए जाने का मामला सोमवार को थाने तक पहुंच गया। उन रेलवे अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर तारबाहर थाने में आवेदन दिया गया।

दरअसल एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में राजकीय गीत का अपमान किए जाने को लेकर रेलवे अफसरों पर एफआईआर की मांग की गई। सोमवार को सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता तारबाहर थाना पहुंच गए और आवेदन देकर एफआईआर की मांग करने लगे। जिस पर थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही।

वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली

बता दें कि  छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है।  रविवार को रेलवे प्रशासन के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा था इस बीच कार्यक्रम में कुछ बेटियां छत्तीसगढ़ राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ गा रहीं थी, जहां AGM, DRM और रेलवे अफसरों ने राजगीत के सम्मान में खड़े होना भी जरूरी नहीं समझा।

कार्यक्रम में एजीएम विजय प्रताप सिंह, डीआरएम प्रवीण पांडेय समेत रेलवे अफसर के आला अफसर कार्यक्रम में मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” गाया जा रहा था, रेलवे अफसर सौफे पर बैठे अधिकारी बात करने में मशगूल थे।

हालांकि इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे। इसी बात की चर्चा हर तरफ होती रही है। रेलवे प्रशासन की तरफ से भी सफाई आयी कि अगली बार राजकीय गीत का पूरा सम्मान किया जाएगा।

लेकिन यह सफाई कारगर नहीं निकली और अब इसी बात का बवाल शुरू हो गया और इस मामले को लेकर एनएसयूआई ने इसे मुद्दा बनाया और सोमवार को तारबाहर थाने पहुंचकर कार्यक्रम में राजकीय गीत का अपमान किए जाने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर डाली। रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और एफआईआर की मांग को लेकर आवेदन दिया गया।