ऐसा पहली बार होगा जब माध्यमिक शिक्षा फीस के

CG News Today



 माध्यमिक शिक्षा मंडल:  ऐसा पहली बार होगा जब माध्यमिक शिक्षा फीस के अलावा 100 रू ज्यादा वसूलेगा . इसके पीछे की बड़ी वजह सामने  आई है . अक्सर ये देखा गया है कि  बोर्ड एक्जाम से पहले रजिस्ट्रेशन फार्म में जानकारी भरनी  होती है,  और फार्म  भरते  समय गलतीयाँ करते है. पहले ऐसा होता था तो त्रुटि सुधार हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाता था पर इस साल से  गलती होने पर शुल्क लेकर ही सुधार किया जायेगा.

अतिरिक्त शुल्क लेने से गलती होने की कम संभावाना : पप  अमूमन ये देखा गया है कि रजिस्ट्रेशन कार्ड में छात्र- छात्राएं अपनी डिटेलस भरते समय कुछ ना कुछ गलतियां कर बैठते है .और अब तक  ये हो रहा था कि कोई भी गलती होने पर बोर्ड द्वारा बाद में उसे सुधार दिया जा रहा था. और कोई फीज नही ली जा रही थी . पर अब ऐसा होगा तो 100 रू फीज देने होगे तब जाकर सुधार का काम किया जायेगा. जिससे ये फायदा होगा कि इस डर से गलतीयां कम होगी.

हर साल आते है हजारो मामलें: जानकारी के मुताबिक हर  साल बोर्ड के पास  त्रुटि सुधार के हजारों मामले  आते रहते हैं . हर स्कूल के प्राचायों का ये ही कहना है कि हर बार छात्र- छात्राएं ऐसा गलतीयां कर देते है जिन्हें पहले बिना शुल्क लिए ही उन्हें ठीक कर लिया जाता था.

इस बार  बोर्ड एक्जाम में शामिल होगे कितने छात्र :प्रदेश में दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम में इस बार करीब पौने 7 लाख छात्र शामिल होंगे.हजारों छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करना भी मुश्किल होता है। ऐसे में उनसे रजिस्ट्रेशन फार्म भरने में चूक हो गई तो 100 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जबकि माशिमं के लिए यह कमाई के एक जरिए के अलावा और कुछ नहीं है।