ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, संचालक चालक गिरफ्तार

CG News Today



रायपुर।  राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने महादेव ऐप की तर्ज पर आइडी बनवाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों, अभिषेक शर्मा और कुशवंत छाबड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों सटोरियो के पास से पांच नग मोबाइल, समेत 19 हजार 500 नगदी जब्त किया है।

बता दे मुख्यमंत्री द्वारा जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस लगातार सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खिलाने हेतु वेबसाईट का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और उनके द्वारा लोगों को ऑन-लाईन सट्टा खेलने हेतु आई.डी. भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू करने पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को रायपुर बुक डॉट इन वेबसाईट के माध्यम से लोगों को आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टा का संचालन किया जाना पाया गया।

इस मामले में पुलिस ने बागबाहरा निवासी अभिषेक शर्मा और कुशवंत छाबड़ा को गिरफ्तार किया है। बसना निवासी दोनों सटोरियों ने ‘हैदराबाद से रायपुर बुक डाट इन’ साइट बनवाकर सट्टा खिलाने का काम शुरू किया था।

सटोरियो के पास से पुलिस ने 5 नग मोबाइल, समेत 19 हजार 500 रुपये नगदी बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।