ओपन स्कूल परीक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जाने कैसे करेंगे आवेदन

CG News Today



रायपुर। open school examination has been extended छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर तक कर दी गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात 01 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक 500 रूपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाईट से डाउनलोड कर समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में जमा करना है।

open school examination has been extended  इसके अलावा अध्ययन केन्द्रों की सूची वेबसाईट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि, अब तक 25 हजार से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं। परीक्षा मार्च के अंतिम या अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होंगे।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?