*औचक निरीक्षण में सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल,स्वास्थ्य विभाग में मची हड़कम्प,स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिखे संवेदनशील….* Munadi

CG News Today



 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के कलेक्टर डॉ रवि मित्तल आज अचानक जिले के सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण में पहुंच गए जिसके बाद सन्ना स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गई।आपको बता दें कि कलेक्टर डॉ रवि मित्तल खुद ही एक डॉक्टर हैं जिसके कारण जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी संवेदनशील दिखाई पड़ते हैं।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कम्प्यूटर रूम, सिस्टर ड्यूटी रूम,opd रूम, लैब,शौचालय,डिलीवरी वार्ड,मेडिकल स्टोर रूम के अलावा जनरल वार्ड में निरीक्षण किया।


munadi news jashpur