कटघोरा : नगर के नवनियुक्त अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने तहसील कार्यालय में किया ध्वजारोहण, दी तिरंगे को सलामी



<?php do_shortcode( ‘

‘ ); ?>

कोरबा/कटघोरा 26 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) ‘ कटघोरा तहसील कार्यालय में कटघोरा के नवनियुक्त अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल प्रसाद तेंदुलकर, तहसीलदार के.के. लहरे के साथ तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।