दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 21 किमी दूर पहाड़ और जंगल के बीचों-बीच स्थित ग्राम कमालूर जहां 19 दिसंबर को रेल्वे सुरक्षा बल का कैम्प स्थापित किया गया था। कैम्प में कमालूर के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र की मांग पर आज 31 दिसंबर को विधायक दन्तेवाड़ा देवती कर्मा ने फीता कटकर पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया।
Police Help Center निपानिया में विकासखंड का पहला पुलिस सहायता केंद्र हो गया आज से चालू
बता दें कि पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से क्षेत्र की जनता व पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और समस्याओं का त्वरित निदान किया जा सकेगा। क्षेत्र में शासन प्रशासन की पहुंच सुलभ होगी और क्षेत्र में सुरक्षा, विकास और भयमुक्त वातावरण बनाने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
लोकवाणी -‘नवा छत्तीसगढ़, नवा बजट’ विषय पर रही केन्द्रित, इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने की बाते
कार्यक्रम के दौरान कमालूर पंचायत सरपंच, राजो मरकाम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत दन्तेवाड़ा ललिता, एएसपी राम कुमार बर्मन, पुलिस और रेल्वे सुरक्षा बल के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के करीब 500 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जरूरतों के सामग्रियो का वितरण किया गया