कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर भाजयुमो ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला



नारायणपुर। जिले के बेनूर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर्व पर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की ।

भाजयुमो उपाध्यक्ष विशुदत्ता ने कहा कि दीपावली पर्व पर कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के चलते कर्मचारियों की दीपावली का त्यौहार खराब करने के साथ ही व्यापार पर भी असर पड़ा है। बाजारों में रौनक नही है छोटे व्यापारी से लेकर सभी परेशान है सरकार से हम मांग करते है कि कर्मचारियों के खाते में वेतन डाले ताकि कल दीपावली का त्यौहार अच्छे से मना सके । इस दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विशु दत्ता, घुड़ बघेल, महावीर नाग, रविन्द्र कुलदीप, कार्तिक ,फुलधर, दीपक और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।