कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

CG News Today



Himachal Pradesh Results 2022 : हिमाचल प्रदेश मतगणना शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। सुबह 9.46 पर चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार भाजपा 31 सीटों पर, कांग्रेस 23 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे हो जा रही है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14 हजार 921 मतों से आगे चल रहे हैं।  बता दें कि सुबह में कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी। वहीं बीजेपी 31 सीटों पर आगे थी। बड़ी आम आदमी पार्टी का खाता ही नहीं खुला है।

हिमाचल प्रदेश मतगणना शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी 31 सीटों पर आगे है। हालांकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल की है। जब मतगणना शुरू हुई थी, उस समय बीजेपी बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन 9 बजे तक कांग्रेस, बीजेपी के पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। रुझानों की मानें तो कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है