रायपुर। पहली बार भारत में G20 की बैठक होने जा रही है। यह बैठक छत्तीसगढ़ में होने वाला है। जिसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच क्रेडिट लेने की सियासत शुरू हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया था कि, चूंकि मौजूदा वक्त में प्रदेश सबसे बेहतर काम कर रहा है, भूपेश सरकार के कामों को देश सराह रहा है इसलिए यहां ये समिट होने जा रही है। अब भाजपा की तरफ से इस पर जवाबी हमला किया गया है।
वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने G20 सम्मेलन छत्तीसगढ़ में आयोजित होने को लेकर कहा कि, कांग्रेस को पहले यह जानना चाहिए कि, G20 का उद्देश्य क्या है, इसमें कितने देश शामिल हैं। G20 सम्मेलन देश का विषय है कोई प्रांत का विषय नहीं है, इसे लेकर कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उसका आयोजन हो रहा है। मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य होगा की मेजबानी करने का मौका मिला है।