कांकेर। Bhanupratappur assembly by-election भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की 12 राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है। इस मतगणना के बाद कांग्रेस की जीत साफ दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 3164 मत प्राप्त हुए, 19436 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 2578 मत प्राप्त हुए।
Bhanupratappur assembly by-election वहीं सर्व आदिवासी समाज से अकबर राम कोर्राम को 1559 मत मिले, नोटा में 200 मत डाला गया इस प्रकार से 12 राउंड सावित्री मंडावी कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है. 12 राउंड में टोटल मतदान 93282 मतदान हुआ है।