गरियाबंद । जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के लगभग डेढ़ दर्जन गांव के ग्रामीण रबी सीजन में धान की फसल के लिए पानी दिए जाने की मांग को लेकर अब लामबंद हो गए हैं। उन्होंने आवेदन में कहा है कि इसके पूर्व कई बार शासन-प्रशासन से पानी दिए जाने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उचित निर्णय नहीं लिया गया है।
जनचौपाल में आवेदन देकर गुहार लगाई
रबी सीजन में धान की फसल लगाने के लिए सिकासार बांध से पानी देने की मांग को लेकर डेढ़ दर्जन गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनचौपाल में आवेदन देकर गुहार लगाई है।
आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में अचानक अधिक बारिश होने की वजह से धान की फसल में अत्यधिक कीट प्रकोप और अन्य बीमारी होने से उत्पादन कम हुआ है, जो कि लागत से काफी कम है।
किसान कर्ज में दबे हुए हैं
वहीं ग्रामीण किसानों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है, जिससे कि किसान कर्ज में दबे हुए हैं। किसानों ने कहा कि वर्तमान में सिकासार बांध में पानी पर्याप्त है।उन्होंने मांग की है कि रबी सीजन में धान की फसल के पानी दिए जाएं।
इसके लिए किसानों ने कई बार शासन-प्रशासन से पानी की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कि किसान आज लामबंद होकर धरना प्रदर्शन करने मजबूर हैं।