किसान गौकरण नागेश ने मुख्यमंत्री को भोजन कराकर अभिभूत हुआ

CG News Today



गरियाबंद । गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परियाबाहरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत हुआ। कार्यक्रम स्थल पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन ग्राम के आदिवासी किसान गौकरण नागेश के घर किया। उनकी बहू रूपेश्वरी नागेश ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से भोजन परोसा। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भी नागेश परिवार के भोजन का आनंद लिया।

मिट्टी से बने कवेलूपोश घर की परछी (बरामदे) में जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री बघेल ने कांदा भाजी, मुनगा बड़ी की सादा सब्जी के साथ गेहूं की रोटी, चावल-दाल, झुरगा आलू और गोभी-मटर की सब्जी का भी स्वाद चखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नागेश परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सभी परिजनों को उपहार भेंट किया।
भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने गौकरण नागेश, खगेश्वर और टंकेश्वर नागेश को वन अधिकार मान्यता पत्र और ऋण पुस्तिका वितरित की।
भोजन के पश्चात ही मुख्यमंत्री आमजनता से भेट मुलाकात करने से पहले गौठान में पीपल का पेड़ लगाया उसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की

-पूजा करके मंच से आमजनों से भेट मुलाकात किया।
-वही आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की छात्रा ने अपने बारे में व स्कूल में बारे में बतायासाथ ही गोबर बेच कर जीवन यापन करने वाली महिला में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

-वही गाय चराने वाले ग्वाला ने मुख्यमंत्री को आप तो हमारे लिए श्रीकृष्ण बन गए हो कहा
आमजनता से भेट मुलाकात के पश्चात मंच पर ही मुख्यमंत्री ने गरियाबंद तहसील के आमदी के सती नदी में छतिग्रस्त रपटा पर पुल निर्माण की घोषणा किया और साथ कई सारे घोषणाये किये।