कुधूर के ग्रामीणों ने की शिक्षक के स्कूल नहीं आने की शिकायत



कोण्डागांव। शासन और प्रशासन स्तर से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का जितना प्रयास किया जा रहा है। उसे ठेंगा दिखाने में शिक्षक किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही लापरवाह शिक्षक की शिकायत लेकर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम कुधूर के ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचे एवं कलेक्टर जनदर्शन में शिक्षक के स्कूल नहीं आने की शिकायत किया।

ग्रामीण बोडूराम, सोनू राम, सुदन मण्डावी, सुदराम आदि ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि प्राथमिक शाला मांझापारा कुधूर में शिक्षक जगत राम सोरी पदस्थ हैं, जो महीने में एक दो दिन ही स्कूल आते हैं। शिक्षक के स्कूल नहीं आने के कारण बच्चों का पढ़ाई नहीं हो रहा है, साथ ही बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे बच्चों का भविष्य खराब होता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने शिक्षक जगत राम सोरी को हटाकर अन्य शिक्षक को पदस्थ करने की मांग किया है।