रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम बघेल की तारीफ करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। इसमें उन्होंने सरकारी भवनों में गोबर से पेंट करने के आदेश की सराहना की। बता दें कि अपने अंतिम दौरे में गडकरी ने सीएम हाउस जाकर सीएम बघेल का आतिथ्य स्वीकार किया।
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 22, 2022
नितिन गडकरी का ट्वीट – छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री भवनों में गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का उपयोग करने पर जोर देने वाले अधिकारियों को निर्देश देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी को बधाई। उनका फैसला सराहनीय और स्वागत योग्य है। हमने इसे प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी के तहत शुरू किया था जब वह एमएसएमई मंत्री थे।
प्राकृतिक पेंट के उपयोग से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी मिलेगा जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 22, 2022
सरकारी भवनों को अब गोबर से किया जाएगा पेंट
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी भवनों को अब गोबर से ही पेंट किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस रंग की नजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी पड़ी। बघेल ने की सरकार की तारीफ सीएम भूपेश बघेल ने गडकरी को धन्यवाद दिया।
एक के बाद एक दो ट्वीट में नितिन गडकरी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ सरकार के विभागीय भवनों में गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का उपयोग करने पर जोर देने वाले अधिकारियों को निर्देश देने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी।
नितिन गडकरी ने कहा उनका यह फैसला सराहनीय और स्वागत योग्य है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमने इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की थी जब वह एमएसएमई मंत्री थे।
प्राकृतिक पेंट के उपयोग से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि किसानों को रोजगार का एक नया अवसर भी मिलेगा जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी आभार जताया।
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना का दायरा बढ़ रहा है। जहां हम वर्मी कम्पोस्ट बनाते थे, वहीं गाय के गोबर से ढलाई करने जाते थे। हमने प्राकृतिक रंगों का उत्पादन भी शुरू किया। हमने नगरपालिका कार्यालय के कार्यालय को चित्रित किया। हमने तय किया है कि निर्माणाधीन सभी स्कूलों, जिनके लिए हमने 100 करोड़ का रिजर्व उपलब्ध कराया है, सभी पेंटिंग प्राकृतिक रंगों से की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फैसले का स्वागत किया। वैसे तो गडकरी हमेशा नवाचार और उत्साहवर्धक के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। आज उनका ट्वीट आया, उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद