<?php do_shortcode( ‘
‘ ); ?>
कोरबा/कटघोरा 26 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा वनमण्डल कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कटघोरा वनमण्डल की डीएफओ प्रेमलता यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया तथा तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर कटघोरा वनमण्डल के SDO संजय त्रिपाठी, एतमा नगर रेंजर मनीष सिंह, कटघोरा रेंजर अशोक मन्नेवार तथा बड़ी संख्या में वनमण्डल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

