
कोरबा/कटघोरा 13 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )शारदा पाल : कटघोरा नगर पालिका परिषद में विकास को लेकर किये जा रहे दावे पर अब लोगों को भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। विकास तो नगर में कहीं नजर नही आ रहा लेकिन नगर पालिका द्वारा बनाये गए शॉपिंग काम्प्लेक्स में भर्रासाहि तरीके से अवैध निर्माण अपने चरम पर है।
बतादें की कटघोरा कोरबा मार्ग पर चौराहे से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित गुरुद्वारा काम्प्लेक्स में पार्किंग स्थल पर एक दुकानदार द्वारा चार पहिया गाड़ीयों के धोने के लिए अवैध तरीके से वाशिंग रैंप का निर्माण कराया गया है। और तो और सबसे बड़ी बात की नगर पालिका की मेहरबानी से उक्त दुकान संचालक को रैंप के लिए अवैध तरीके से नल कनेक्शन भी दे दिया गया है। अब सबसे बड़ी बात यह देखने को मिल रही है कि रैंप में गाड़ियों को धोने से पानी नाली में बहने की बजाय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के परिसर में भरा रहता है। जिससे वहां पर आने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

शॉपिंग काम्प्लेक्स में संचालित दुकानदारों में इस बात को लेकर नाराज़गी साफ देखी जा सकती है। लेकिन दुकानदार दबी जुबान में कहते नज़र आते हैं कि नगर पालिका परिषद की मनमानी इस समय अपने चरम पर है। इस ओर न ही सीएमओ का ध्यान है न ही नगर पालिका अध्यक्ष का। नगर में विकास के नाम पर केवल भर्रासाहि चल रही है।