कोरबा : लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने मनाया गणतंत्र दिवस



<?php do_shortcode( ‘

‘ ); ?>

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया,जिसमे पदाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर नगर मे लगने वाले प्राचीन किसान मेला मे क्लब के द्वारा नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की गयी है जिससे दूर दराज से पधारे ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेय जल पिलाया जा सके। आज के इस कार्यक्रम में क्लब मे क्लब के संरक्षक ला राकेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष ला अजय गर्ग, सचिव ला आशीष अग्रवाल,ला मुकेश गोयल,ला भरत अग्रवाल, ला भारतभूषण साहू,ला नरेंद्र मित्तल, ला प्रकाश अग्रवाल, ला राजकुमार अग्रवाल(कटघोरा),ला सुधीर पांडेय, ला राकेश शर्मा,सहित नागरिक बंधुओ उपस्थित होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया।