कोरियर की आड़ में नशीली पदार्थों की तस्करी, NCB की कार्रवाई

CG News Today



रायपुर। राजधानी में इंदौर से आई NCB की टीम ने नशीला मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से युवक – युवती को पकड़ा है और उनके पास से 4 ग्राम नशीला पाउडर जप्त किया है।  आरोपी कोरियर के जरिये नशीला पाउडर को गोवा भेज रहे थे। NCB टीम ने दोनों आरोपियों को देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले किया।

राजधानी में नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा है। रायपुर में इंदौर से आई NCB की टीम ने नशीले मॉर्फिन पाउडर के साथ नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।  NCB की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को गिरफ्तार किया।

कब्जे से 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर भी जब्त

दरसअल दोनो आरोपी नशीले पाउडर को एक पार्सल में डालकर पार्सल में टी-शर्ट होने का बोलकर गोवा के लिए बुक किया था, लेकिन कोरियर कंपनी को शक हुआ तो कंपनी के पदाधिकारियों ने NCB को मेल किया तो इंदौर की टीम ट्रैक करती हुई रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंची और दोनों को गोवा जाते हुए गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर भी जब्त किया है।

नशीली पदार्थ का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 100 एमएल की 300 शीशी हुई बरामद

आरोपियों को NCB की टीम ने इंदौर से किया ट्रैक

दोनों आरोपियों को NCB की टीम इंदौर से ही ट्रैक कर रही थी।  ये आरोपी मॉर्फिन पाउडर को कोरियर के जरिये गोवा भेज रहे थे।  मारुति कोरियर कंपनी है जिसका ऑफिस देवेंद्र नगर में है, इसलिए NCB की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले किया है।

बस का कंडक्टर कर रहा था अफीम की तस्करी, 75 से 80 हजार के अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार