बिलासपुर । कोरोना के नए वैरीअंट को लेकर एक बार फिर पूरे देश में डर का माहौल पैदा होता नजर आ रहा है वही केंद्र सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों के अंदर खौफ नजर आ रहा है। लेकिन इसके साथ ही अस्पतालों की लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गैर जिम्मेदारी लोग दिखा रहे हैं। वहीं बिलासपुर की बात करें तो जिले में अब तक कोरोना का कोई नया केस तो नहीं आया है लेकिन नए वैरीएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सोशल डिस्टेंस समेत मास्क की अनिवार्यता की गाइडलाइन जारी कर दी है।
Covid-19 : कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना के लिए आपातकालीन स्थिति की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं तीन ऑक्सीजन प्लांट भी सुचारु रुप से चालू है । इतना ही नहीं जिले में भले ही कोरोना के अभी एक भी नए मामले नहीं है। लेकिन आम जान और भीड़भाड़ वाली जगह के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं लोगों से निवेदन भी किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर के उपयोग और मास्क लगाकर सुरक्षा भरते इतना ही नहीं वैक्सीनेशन की दर को भी बढ़ा दी गई है।