कांकेर। Heavy collision between truck and pickup कांकेर जिले के नेशनल हाईवे 30 झिपाटोला से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां आज सुबह ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई है जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य एक साथी को गंभीर चोटे आई है।
Heavy collision between truck and pickup बताया जा रहा है कच्चा लोहा लेकर ट्रक कांकेर से रायपुर की ओर जा रहा था वहीं किराना सामान लेकर पिकअप चारामा से कांकेर की ओर जा रहा था इसी दौरान झिपाटोला के पास कोहरे की वजह से दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए, बताया ये भी जा रहा है कि पिकअप चालक को बड़ी मशक्कत के बाद दो-तीन घंटे के बाद पिकअप से बाहर निकाला गया है घायल स्थिति में चारामा पुलिस के द्वारा घायल को चारामा अस्पताल भेजा गया है। जहां उनकी मौत हो गई, वही एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है जिसे धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?