खाने के बहाने सीएम ने कसा पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज

CG News Today



रायपुर। Delhi Visit मख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली दौरे  के दौरान सीएम AICC की बैठक में शामिल होंगे।  पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है।

भाभी जी को छत्तीसगढ़िया व्यंजन बनना नहीं आता

सीएम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि, मैं वहां जा रहा हूं इसलिए छत्तीसगढ़ में जो महा अधिवेशन होना है उसके बारे में भी चर्चा की जाएगी, वहीं रमन सिंह के ट्वीट पर बयान देते हुए कहा कि, आज तक उन्हें ऐसे कभी नहीं देखा था, अब खाना शुरू कर दिया है, रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में है। रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में होने की वजह से भाभी जी को छत्तीसगढ़िया व्यंजन बनना नहीं आता है, इसलिए अब बाहर जाकर घूम-घूम छत्तीसगढ़या वयंजन खा रहे है,

भाजपा की जमीन खिसक गई है- सीएम

वहीं आरएसएस के क्रिसमस भोज कराने पर सीएम ने बयान देते हुए कहा कि, वोट आखिरकार क्या-क्या कराती है, भाजपा की जमीन खिसक गई है, इसलिए अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, भाजपा के पास गुजरात गोवा उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट बचे हुए हैं, भाजपा ने कहा था कांग्रेस मुक्त भारत अब खुद समझते जा रहे हैं, इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, केवल इन्हें सत्ता में बने रहना है और एक दूसरे को लड़ा कर अपना वोट लेना है।

 

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?