न्यूज़ ओशन ब्युरो। खैरागढ़। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाते हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में एकता दौड़ (Run For Unity) का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। एनएसएस के संयोजक डाॅ. दिवाकर कश्यप के संयोजन में आयोजित इस दौड़ में प्रख्यात फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर, प्रो. डाॅ. नमन दत्त, डाॅ. अजय पांडेय, डाॅ. विवेक नवरे, डाॅ. हरि ओम हरि समेत विश्वविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स,संगीत और योग के छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।