गणतंत्र दिवस पूर्व आत्मसमर्पण नक्सलियों ने लहराया तिरंगा

CG News Today



दंतेवाड़ा। Republic Day छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले लोन वराटू अभियान के तहत दो इनामी नक्सली समेत कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

एसपी ने सबको हाथ में तिरंगा देकर उनका स्वागत कर किया। अब तक लोन वराटू अभियान के तहत कुल 149 इनामी नक्सली सहित 591 नक्सलियों ने किया है आत्मसर्पण, अधिकांश नक्सली निलवाया, इंद्रावती नदी पार और किरंदुल के मलांगिर और कटेकल्याण में थे सक्रिय, एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी के समक्ष आत्म समर्पण किया बड़ी उपलब्धि दंतेवाड़ा पुलिस की। ईस मीडिया के समक्ष केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजुद थे।