रायपुर। Annual day celebration in Gurukul Mahila Mahavidyalay राजधानी रायपुर के गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में सीनरी मैं राधा कृष्ण, sunset, sunrise Gautam Buddh, butterfly और शिवलिगं बनाईl निर्णायक मंडल में डॉक्टर सीमा साहू और ज्योति वर्मा थे। इस दौरान डॉ रैनी अग्रवाल, डॉक्टर अनुराधा गुप्ता, प्रीति साहू पूनम कटंकर और डॉक्टर देवश्री वर्मा भी मौजूद मौजूद थे।
Annual day celebration in Gurukul Mahila Mahavidyalay रंगोली प्रतियोगिता में फर्स्ट – भूमिका यादव (बीएससी तृतीय वर्ष) sunrise, सेकंड – सृष्टि पुजारी (बीकॉम द्वितीय वर्ष) Butterfly और थर्ड – वर्षा पटेल (बीएससी फर्स्ट प्रथम वर्ष) Radha Krishna और सोनम टांडी (बीकॉम प्रथम वर्ष) Gautam Buddha को मिलाl गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 10 दिस्मबर को एकल नृत्य एवं युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l