<?php do_shortcode( ‘
‘ ); ?>
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : – छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने विभिन्न गौठानों और रीपा के तहत संचालित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पतरकोनी, धनौली, गांगपुर, बारीउमराव, सोनबचवार, डोंगरिया एवं बंशीताल गौठान-रीपा कार्य का अवलोकन किया। धनोली के गौठान में गोबर पेंट निर्माण इकाई निरीक्षण किया अधिकारियों ने जानकारी दी गोबर पेंट निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों से कार्ययोजना एवं आजीविका गतिविधि के संबंध मे चर्चा किया। उन्होंने समूह द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की साथ ही उन्हे आजीविका गतिविधि के लिए सुझाव दिये। भ्रमण के दौरान सुरेश गुप्ता सोना ताम्रकार अजय सैनी परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) राज कुमार खूंटे, जनपद सीईओ गौरेला डाॅ. संजय शर्मा, जनपद सीईओ मरवाही डाॅ. राहुल गौतम, जनपद सीईओ पेंड्रा मांझी, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम दुर्गाशंकर सोनी सहित संबंधित पंचायतों के सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
