कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल के गांव कुर्था कुल्हरिया में एक ग्रामीण के घर दो भालू घुसने की खबर सामने आई है। जिस कमरे में भालू घुसा है ग्रामीणों ने उसका दरवाजा बन्द कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फारेस्ट विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई।
Bear entered the villager’s house कटघोरा वनमण्डल के गांव कुर्था कुल्हरिया में एक ग्रामीण के घर देर रात दो भालू उसके घर में घुस गए जैसे ही ग्रामीण को इस बात की भनक लगी उसने आस-पास के लोगों को बुला लिया। इसके बाद इस मामले की सूचना वन-विभाग की टीम को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद भालुयों का रेस्क्यू सुरक्षित केज में बन्द कर जंगल में छोड़ दिया।
Bear entered the villager’s house भालुओं ने किसी को भी कोई नुकसान नही पहुँचाया है, उल्लेखनीय है कि भालू जगंल से घुमते हुए गांव की ओर आ गए और खान की तलाश में ग्रामीण के घर में जा घुसे थे।
Bear entered the villager’s house बता दें कि, इस समय पास के इलाक में 45 हांथियों का दल लगातार घूम रहा है। इस हाथियों के दल ने कई लोगों के घर तोड़ दिया, फसल उजाड़ दिया। कई लोगों को कुचल के मार भी दिया है। वन-विभाग की टीम लगातार हाथियों के मोमेंट में नजर रखें हुए है, और ग्रामीणों को जगंल की ओर न जाने की हिदायत दे रहा है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?