रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके से कुछ दिन पहले चाकुबाजी का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वहीं फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। बता दे चाकूबाजी की घनटा जमीन विवाद को लेकर हुई। प्रार्थी लीला राम साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात के वक़्त अपने घर मे सो रहा था।
Chhattisgarh news: शराब नहीं देने से नाराज बदमाशों ने महिला को उतारा मौत के घाट
इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे अजय पांडीऔर उसके साथी मोटर सायकल से प्रार्थी के घर आकर जमीन कब्जे के विवाद को लेकर प्रार्थी और अन्य व्यक्ति सुरेश देवांगन के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए प्रार्थी और सुरेश देवांगन के साथ मारपीट कर अपने पास रखें चाकू से उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
शिकायत के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए रेड कार्यवाही कर आरोपी अजय पाण्डी उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन और चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथी दीपेश मेढ़े उर्फ इकड़े, पवन और राजेन्द्र पटेल के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया है।
राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी की वारदात, विवाद सुलझाने गए युवक पर धारदार हत्यार से हमला