छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम   

CG News Today



छत्तीसगढ़ :  राजधानी रायपुर का  शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम   में पहली बार  वनडे क्रिकेट मैच  खेला जायेगा .

ये खबर उन लोगों को रोमांचित कर सकती है जो खेल के प्रेमी हैं और क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसके दिवाने हर जगह मिल जायेंगे.

आपको ये जानकर खुशी होगी . दो ऐसी बेहतरीन  टीमें आपको खेलती हुई नजर आयेगी जिनको आज तक आपने  इन  टीमों  को टी वी पर ही खेलते हुए देखा है.

अब  हम आपको बता दे कि  रायपुर को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सिरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है।

यह मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इसे छत्तीसगढ़ की क्रिकेट संभावनाओं को लेकर बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम अगले साल भारत दौरे पर आ रही है।

इस दौरे में तीन वन डे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-BCCI की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई।

इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया। सिरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ काे बता दिया गया है कि इस बार एक मैच रायपुर में खेला जाना है।