नागपुर। Vande Bharat Express प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर के लिए रवाना किया हैं। इस मौके पर नितिन गडकरी भी मौजूद रहें। वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के लिए स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रियों में ख़ुशी की लहर दिखाई दी इसके साथ ही ट्रेन में गीत गाकर लोगों ने जश्न मनाया।
Vande Bharat Express उल्लेखनीय है कि ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी स्टेशनों में उसकी स्वागत करने की तैयारी की गई। बता दें कि राजनांदगांव में सांसद संतोष पांडे, अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव में स्वागत करेंगे। वहीं सरोज पांडे, विजय बघेल दुर्ग में स्वागत करेंगे। वहीं रायपुर में सांसद सुनील सानी, बृजमोहन अग्रवाल स्वागत करेंगे। शिवरतन शर्मा भाटापारा रेलवे स्टेशन में, बिल्हा रेलवे स्टेशन में धरमलाल कौशिक औऱ बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अमर अग्रवाल स्वागत करेंगे।
लोको पायलट से डायरेक्ट बात
Vande Bharat Express वन्दे भारत की शुरुवात आज नागपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों की तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। सबसे तेज़ गति से चलने वाली इस ट्रेन में बहुत सारी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है जिनमे सबसे खास AVRS (automatic voice record system) है। इसके माध्य्म से आपात स्थितियो में यात्री इसका उपयोग कर डायरेक्ट लोको पायलट से बात कर जानकारी दे सकते है साथ ही ट्रेन की सफाई समेत अन्य सुविधाएं इसके जरिये यात्री प्राप्त कर सकते है। वहीं ट्रेन में मेडिकल से संबंधित व्यवस्थाओ को भी ध्यान में रख कर एक मेडिकल किट बॉक्स भी दी गयी है, जिसमे मरीजो की जनरल दवाई रखी गयी है। वन्दे भारत ट्रैन से ज्यादा जानकारी दे रहे है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?