छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती में इन बीएड

CG News Today



Teacher Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती में इन बीएड और डीएड वालों को भी मिलेगा आवेदन का मौका, प्रमुख सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

 

Teacher Recruitment 2022 : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त के अपने भाषण में 10 हजार शिक्षकों की नई

भर्ती की घोषणा की थी. इस भर्ती की जिम्मेदारी व्यापमं को दी गई है।

https://aajkijandhara.com/live-in-relationship/

व्यापमं ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। लेकिन आरक्षण की समस्या

के कारण विज्ञापन अटक गया। उधर, बीएड और डीएड करने वाले

अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा के प्रमुख

सचिव डॉ. आलोक शुक्ला से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख

सचिव को बताया कि राज्य में 10 हजार युवा बीएड और डीएड कर रहे हैं.

उन्हें शिक्षकों की भर्ती में आवेदन जमा करने की पात्रता भी मिलनी चाहिए।

अगर उन्हें पात्रता नहीं मिली तो उन्हें बड़ा नुकसान होगा। फिर इसके बाद

भर्ती कब निकलेगी, ठिकाना नहीं है। इसलिए उनके अनुरोध पर सहानुभूति

पूर्वक विचार किया जाएगा। इससे एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा।

प्रमुख सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि अंतिम परीक्षा में बैठने वालों

को आवेदन करने की पात्रता पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी

कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि शिक्षकों की

भर्ती में राज्य के अधिक से अधिक अभ्यर्थी लाभान्वित हों।

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में फिलहाल आरक्षण का पेंच फंसा हुआ है.

हाई कोइ के आरक्षण पर लगी रोक को हटाकर सरकार ने विधानसभा

का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करवाया.

विधेयक को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है।

बिल को अभी राजभवन से हरी झंडी मिलनी बाकी है।